banner



How To Clean Sunmica At Home In Hindi

सनमाइका की सफाई के लिए फॉलो करें ये टिप्स-Image/pexels

सनमाइका की सफाई के लिए फॉलो करें ये टिप्स-Image/pexels

Tips to Clean Sunmica: फर्नीचर (Furniture) पर लगी सनमाइका (Sunmica) पर अगर ध्यान न दिया जाए तो ये अपनी खूबसूरती खो देती है. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में इस्तेमाल हो रहे फर्नीचर की सनमाइका चमकती रहे, तो आप इन तरीकों को अपना सकते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    Tips to Clean Sunmica: सनमाइका (Sunmica) लगा फर्नीचर (Furniture) देखने में तब ही खूबसूरत लगता है, जब सनमाइका बेदाग और चमकदार नजर आ रही हो लेकिन इसे बेदाग और चमकदार बनाए रखने के लिए इसके रख-रखाव (Maintenance) पर काफी ध्यान देना पड़ता है.  इसकी सफाई पर ध्यान न दिया जाए तो ये अपनी खूबसूरती खो देती है. आप अगर चाहते हैं कि आपके घर में इस्तेमाल हो रहे फर्नीचर की सनमाइका चमकती रहे, तो आपको इसे गंदा और बेदाग होने से बचाना होगा. आइए, जानते हैं कि फर्नीचर की सनमाइका को चमकाने के लिए किन तरीकों को अपनाया जा सकता है.

    व्हाइट विनेगर और पानी से करें साफ़

    सनमाइका को चमकाने के लिए आप व्हाइट विनेगर और पानी (White vinegar and water) का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप आधा ग्लास पानी और इतनी ही मात्रा में व्हाइट विनेगर को एक साथ मिला लें. अब इसे किसी स्प्रे बॉटल (Spray Bottle) में भरकर सनमाइका पर स्प्रे करें. इसके बाद किसी सूखे कॉटन के कपड़े की मदद से हल्के हाथों से सनमाइका को साफ करें. इससे सनमाइका पर लगे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे, साथ ही चमक भी वापस आ जाएगी.

    टार्टर और नींबू का रस

    कई बार सनमाइका पर तरह-तरह के निशान पड़ जाते हैं. इन निशानों को हटाने और सनमाइका की चमक वापस लाने के लिए आप टार्टर और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप नींबू के रस और टार्टर को बराबर की मात्रा में मिला लें. अब किसी स्प्रे बॉटल में भरकर सनमाइका पर स्प्रे कर 5 मिनट ऐसे ही छोड़ दें. फिर कॉटन का मुलायम कपड़ा लेकर हल्के हाथों से सनमाइका को साफ करें.

    ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में खिड़की के शीशे, फ्रेम और लकड़ी के पैनल को ऐसे करें साफ

    सोडा और डिश वॉश

    सनमाइका को चमकाने के लिए आप एक ग्लास पानी में एक चम्मच कास्टिक सोडा और एक चम्मच लिक्विड डिश वॉश मिला लें. अब इस मिश्रण को किसी स्प्रे बॉटल में भरकर सनमाइका पर स्प्रे करें और फिर किसी कॉटन के मुलायम कपड़े से हल्के हाथों से पोछ दें. अगर आपके पास स्प्रे बॉटल नहीं है तो आप कॉटन के कपड़े को इस मिश्रण में भिगोकर निचोड़ लें और फिर इस कपड़े से सनमाइका को साफ कर दें..

    ये भी पढ़ें: कोरोना के दौर में बच्चों के खिलौने धोना भी जरूरी, इस तरह करें साफ-सफाई

    क्लीनिंग सॉल्यूशन

    ड्रेसिंग टेबल, सेंटर टेबल और खिड़की के शीशों को साफ करने के लिए बहुत लोग कोलीन या इस तरह के किसी क्लीनिंग सॉल्यूशन (Cleaning Solution) का  इस्तेमाल करते हैं. आप इस क्लीनिंग सॉल्यूशन से फर्नीचर पर लगी सनमाइका को भी चमका सकते हैं. इसे सनमाइका पर स्प्रे करने के बाद सूखे कपड़े से रगड़ दें. इससे सनमाइका भी शीशे की तरह से चमक उठेगी.

    (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

    Tags: Cleaning, Lifestyle, Tips and Tricks

    How To Clean Sunmica At Home In Hindi

    Source: https://hindi.news18.com/news/lifestyle/how-to-clean-sunmica-and-furniture-mt-3672137.html

    Posted by: abernathyfultses.blogspot.com

    0 Response to "How To Clean Sunmica At Home In Hindi"

    Post a Comment

    Iklan Atas Artikel

    Iklan Tengah Artikel 1

    Iklan Tengah Artikel 2

    Iklan Bawah Artikel